Uttar Pradesh

दहगवां में अवैध कब्जा हटवाने गई राजस्व टीम को ग्रामिणों ने दौड़ाया, लेखपाल ने आठ लोगों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

दहगवां में अवैध कब्जा हटवाने गई राजस्व टीम को ग्रामिणों ने दौड़ाया, लेखपाल ने आठ लोगों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। जरीफनगर थाना क्षेत्र के कस्बा दहगवां में शुक्रवार शाम अवैध कब्जा हटवाने पहुंची टीम को कब्जेदारों ने दौड़ा दिया। शनिवार को अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा हटवाया। मामले में लेखपाल ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दहगवां में मोहम्मदपुर कूड़ई गांव को जाने वाले मार्ग पर अवैध कब्जा था। लेखपाल कामेश कुमार के मुताबिक यह मार्ग काफी चौड़ा था लेकिन कस्बा निवासी गुड्डू, उसकी मां प्रेमवती, ओमप्रकाश, हरप्रसाद, उसकी पत्नी चमेली, धारा और उसकी पत्नी रामकली, उसके भाई रामप्रकाश आदि ने अवैध कब्जा करके नींव भरवा दी थी, इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। शिकायत पर शुक्रवार शाम लेखपाल और कुछ पुलिस कर्मी बुलडोजर लेकर अवैध कब्जा हटवाने पहुंचे तो आरोपी टीम पर हमलावर हो गए। उन्होंने टीम को वहां से दौड़ा दिया, इससे टीम को अपनी जान बचाकर भगना पड़ा।
शनिवार को एसडीएम के आदेश पर पुलिस फोर्स लेकर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, तहसीलदार शर्मानंद, लेखपाल कामेश कुमार मौके पर पहुंचे। तब कहीं टीम ने सड़क से अवैध कब्जा हटवाया। बुलडोजर चलवाकर नींव उखड़वा दी। लेखपाल ने गुड्डू, प्रेमवती, ओमप्रकाश, हरप्रसाद, चमेली, धारा, रामप्रकाश और रामकली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शुक्रवार शाम जिस वक्त राजस्व टीम पुलिस कर्मियों को लेकर अवैध कब्जा हटवाने पहुंची थी, तब वहां काफी लोग जमा थे। वह टीम पर हमलावर हो गए थे। गनीमत रही कि टीम वहां से भाग गई वरना कई लोग घायल हो जाते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button