चकमार्ग की पैमाइश करने गई राजस्व टीम से ग्रामिणों ने की अभद्रता, 06 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

चकमार्ग की पैमाइश करने गई राजस्व टीम से ग्रामिणों ने की अभद्रता, 06 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बदायूं। सहसवान कोतवाली इलाके में पैमाइश करने गई टीम से कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। इस पर लेखपाल ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यह मामला बुधवार का है। ग्राम रदनौल अजीजपुर पर तैनात लेखपाल मोहर सिंह के मुताबिक उनकी टीम दुर्गपुर निवासी ओमप्रकाश की शिकायत पर चकरोड की नपत करने रदनौल अजीजपुर गई थी। उसका आरोप था कि कुछ लोगों ने सड़क पर ही कब्जा कर लिया था। इसकी छानबीन के दौरान पता चला कि सड़क पर अवैध कब्जा था। उन्होंने कब्जेदारों से कब्जा हटाने को कहा लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं हटाया। उल्टे उनके साथ अभद्रता कर दी।
तथा सरकारी कार्य में बाधा डाली। लेखपाल ने वहां मौजूद ओमकार सिंह, दुर्गाप्रसाद, रूप किशोर और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।