उत्तर प्रदेश
सैद नगली थाना क्षेत्र के गांव वाला नगर के ग्रामीणों ने लगाया राशन डीलर पर कम राशन देने का आरोप
राशन डीलर पर कम राशन देने का आरोप
रिपोर्टर मोहम्मद इस्तकार
बता दें कि बाला नगर के ग्रामीणों ने राशन डीलर कंचन पत्नी कपिल पर कम राशन देने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया एवं आंदोलन की चेतावनी दी बता दें कि बाला नागर के ग्रामीणों ने आज गांव में एक जगह इकट्ठा होकर राशन डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं कम राशन देने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया
एवं उच्च अधिकारियों से भी शिकायत करने के बाद राशन पुरा ना देने की बात कही ग्रामीणों ने बताया कि अगर वह राशन कम देने की शिकायत उच्च अधिकारियों से करते हैं तो राशन डीलर या तो उन लोगों के कार्ड कटवा देता है या फिर उन्हें गन्दी गाली देकर घर से भगा देता है एवं उनके साथ गलत व्यवहार करता है इस मौके पर जबर सिंह राजीव कुमार कोशिंदर मलखान सिंह अफसर अली देशराज मुनि देव चंद्रपाल विनोद हरवीर रोहित आदि लोग मौजूद रहे