संदिग्ध के पकड़े जाने के बाद वाराणसी सीमा पर बढ़ी सतकर्ता, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
वाराणसी में पकड़े संदिग्ध युवक बासित अली जो आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। उसके पकड़े जाने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। एसएसबी के अलावा सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। सीमा से जुड़े सभी रास्तों पर गश्त बढ़ा दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक आपको बता दे की वाराणसी में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के सक्रिय सदस्य के पकड़े जाने के बाद और आगामी दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर भारत-नेपाल सीमा की सभी सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। मुख्य बॉर्डर से लेकर नदी घाटों और पगडंडियों पर जवानों की संख्या बढ़ाते हुए 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। सरहद पर नेपाल से आने वाले प्रत्येक लोगों की तलाशी व आई डी के साथ की जा रही है जांच ।
बुधवार को वाराणसी में पकड़े संदिग्ध युवक बासित अली जो आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। उसके पकड़े जाने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। एसएसबी के अलावा सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं।
सीमा से जुड़े सभी रास्तों पर गश्त बढ़ा दी गई है। नाइट विजन कैमरे से लैस एसएसबी जवान सुरक्षा में जुटे हुए हैं। नेपाल से आने वाले यात्रियों की कड़ाई के साथ जांच किया जा रहा है। संदेह होने पर आईडी की जांच एवं नाम पते नोट कर उन्हें भारत में प्रवेश की अनुमति मिल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी सहायक कमांडेंट ललित मोहन डोभाल ने बताया कि सीमा पर सतर्कता बढ़ी है। आने जाने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है।