तिगरिया नादिरशाह में 2 दिन पूर्व हुई कहासुनी को लेकर गांव के दो लोगों ने युवक को बुरी तरह पीटा बमुश्किल उनके चंगुल से निकलकर ईख के खेत में छुप कर बचाई जान, खेत से वीडियो वायरल कर बताया जान को खतरा
समर इंडिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव तिगरिया नादिरशाह निवासी भुवनेश पुत्र ओमपाल बीते शुक्रवार को गांव से एक बारात में गया था वही गांव निवासी कृपाल उर्फ कृपाली पुत्र जसराम व मदन पाल पुत्र मोहर सिंह भी बारात में गए थे जहां किसी बात को लेकर भुवनेश की इन दोनों से बारात में कहासुनी हो गई थी
वही दोनों दबंगो ने मिलकर भुवनेश को बुरी तरह पीटा । लेकिन किसी तरह बारातियों ने उनका वहां बीच-बचाव कर दिया जिसके बाद से दोनों भुवनेश से रंजिश मानने लगे और जैसे ही शनिवार कि शाम पीड़ित दबंगों के घर के आगे से गुजर रहा था तो उन्होंने फिर से मुनेश को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया
जैसे तैसे कर पीड़ित वहां से भाग निकला और खेतों में जाकर छुप गया जहां से उसने अपने मोबाइल फ़ोन से वीडियो बनाकर अपनी जान को खतरा बताते हुए वायरल वायरल कर दिया और जैसे ही इस वीडियो के बारे में उसके परिजनों को पता लगा तो परिजन भी खेत पर पहुंच गए और भुवनेश को लेकर थाने पहुंचे जहां दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई