उत्तर प्रदेश

पैदल घूमने निकले पशु चिकित्साधिकारी की सड़क हादसे मे हुई मौत,    

पैदल घूमने निकले पशु चिकित्साधिकारी की सड़क हादसे मे हुई मौत,

हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन का अभी तक पता नहीं चला सका, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। लालपुल क्षेत्र में पशु चिकित्साधिकारी बच्चा सिंह यादव (58) की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह शुक्रवार शाम घूमने के लिए निकले थे कि तभी मुक्तिधाम के सामने किसी वाहन की चपेट में आए गए। उनके शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
पशु चिकित्सा अधिकारी बच्चा सिंह यादव मूलरूप से कौशांबी जिले के गांव दरहा के रहने वाले थे, लेकिन उनका परिवार इस समय लखनऊ में मकान बनाकर रह रहा है। वह लालपुल स्थित जिला पशु चिकित्सालय में तैनात थे। बताते हैं कि वह दिवाली की छुट्टियां बिताकर शुक्रवार को ही लखनऊ से लौटे थे। शाम करीब 7.30 बजे बजे वह लालपुल की ओर पैदल टहलने जा रहे थे। इसी दौरान मुक्ति धाम के सामने अचानक किसी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जब राहगीरों ने सड़क पर उनका शव पड़ा देखा तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्साधिकारी का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। उनके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। परिवार वाले लखनऊ से आ रहे हैं। उधर, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper