Vande Bharat Express हुई भोपाल-दिल्ली रूट पर शुरू, जानिए समय

Photo of author

By Shabab Aalam

Vande Bharat Express हुई भोपाल-दिल्ली रूट पर शुरू, जानिए समय

Shabab Aalam

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि भारतीय रेलवे की ग्यारहवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को 1 अप्रैल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। ये ट्रेन भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन और राष्ट्रीय राजधानी में हजरत निजामुद्दीन से संचालित होगी।

शुरू हुई मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस

आपको बताते चले कि यह मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी और नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद चलने वाली दूसरी सबसे तेज वंदे भारत एक्सप्रेस होगी।

जानते है अब भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का समय

ये भी पढ़े – PM Kisan

जानिए भोपाल से कितने बजे निकलेगी ट्रेन

आपको बताते चले कि भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। एक बार नियमित हो जाने के बाद यह ट्रेन भोपाल स्टेशन से सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर निकलेगी और 1 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली तक का सफर तय करेगी।

Screenshot 3 3

जानिए क्या होगा वंदे भारत का रूट

वहीँ दूसरी ओर भोपाल से दिल्ली तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का पूरा रूट 708 किलोमीटर का है। इस दौरान वंदे भारत का स्टॉपेज भोपाल, ग्वालियर और झांसी के साथ आगरा कैंट स्टेशन पर होगा। भोपाल से दिल्ली जाते समय 11 बजकर 45 मिनट पर यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी, वहीं दिल्ली से भोपाल आने के दौरान यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर शाम को 4 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी।

ये भी पढ़े

रिहा होने के बाद ये क्या बोले सिद्धू – पहले एक सिद्धू को मरवा दिया, अब दूसरा भी मरवा दो

7.30 घंटे में करेगी 700 किमी का सफर तय और किराया

ट्रेन 7.30 घंटे में 700 किमी की दूरी तय करेगी जो दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा लिए गए समय से कम है। ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और शनिवार को नहीं चलेगी।हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 20172) का किराया 1,665 रुपए होगा जिसमें खानपान शुल्क के रूप में 308 रुपए शामिल हैं जो वैकल्पिक है और दोनों स्टेशनों के बीच कार्यकारी श्रेणी (Executive Class) में 3120 रुपए और खानपान शुल्क 369 रुपए शामिल हैं।

Screenshot 2 1

इस बीच, ट्रेन नंबर- 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चेयर कार में 1735 रुपए होगा और इसमें खानपान शुल्क के रूप में 379 रुपए और कार्यकारी क्लास (Executive Class) में 3185 रुपए होंगे, जिसमें खानपान शुल्क के रूप में 434 रुपए भी हैं।

Leave a comment