uttrakhand news:हल्द्वानी में जिस जगह को लेकर दंगा हुआ, वहां बनेगा पुलिस स्टेशन-cm dhami

uttrakhand news हल्द्वानी ।  उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन पर पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा। नारी शक्ति महोत्सव में हिस्सा लेते हुए सीएम धामी ने कहा कि  अराजक तत्वों द्वारा महिला पुलिसकर्मियों समेत अन्य पुलिसकर्मियों तथा पत्रकारों पर जिस प्रकार से हमला किया गया था, उसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है। सीएम ने बताया कि बनभूलपुरा में एक बगीचे से कई एकड़ भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

uttrakhand news धामी ने आगे कहा कि मैं आज मां गंगा के पवित्र तट से यह घोषणा करता हूं कि उस स्थान पर पुलिस थाना बनाया जाएगा।

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई थी। वहीं,  100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। पुलिस इस हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है। कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। हल्द्वानी हिंसा में बेटे और बाप सहित 6 लोगो की मौत, 300 से ज़्यादा पुलिसकर्मी और निगमकर्मी घायल

uttrakhand news सीएम धामी ने कहा है कि  उत्तराखंड में इस प्रकार के कृत्य को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

इस षडयंत्र को रचने वाले लोगों को पुलिस लगातार पकड़ने का काम कर रही है । मुख्यमंत्री ने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है। जो भी इस षडयंत्र के पीछे थे, उन्हें जल्द जनता के सामने लाया जाएगा। uttrakhand

Leave a Comment