देवभूमि (उत्तराखंड)

उत्तराखंड : प्रदेश में जल्द की जाएगी 2000 पुलिसकर्मियों की भर्ती , युवाओ के लिए सुनहरा मौका

Uttarakhand: Recruitment of 2000 policemen will be done soon in the state, golden opportunity for youth

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा कि बहुत जल्द प्रदेश को दो हजार नए पुलिसकर्मी मिल जाएंगे। कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जल्द देहरादून की तर्ज पर हल्द्वानी में भी ई-चालान प्रक्रिया शुरू होगी।

इलाकों में कम पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर सवाल

आपको बताते चले कि शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे डीजीपी से बातचीत के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में ज्यादा और तराई के इलाकों में कम पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस बल कम है। कहा कि प्रदेश में 28000 पुलिस कर्मियों के पद स्वीकृत हैं।

जल्द शुरू होगी ई-चालान की व्यवस्था

वहीँ दूसरी ओर वर्तमान में केवल 24000 पुलिसकर्मी ही तैनात हैं। 4000 पद अभी खाली चल रहे हैं। कहा कि इसकी पूर्ति के लिए बहुत जल्द 2000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। इनमें अफसरों से लेकर सिपाहियों तक के पद भरे जाएंगे। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को कम पुलिस बल के साथ सुचारू रखने के लिए बहुत जल्द ई-चालान की व्यवस्था हल्द्वानी में शुरू की जाएगी।

डीएनए की जांच की संख्या में बढ़ोतरी

आगे इस मामले पर बोलते हुए डीजीपी ने कहा कि फोरेंसिक जांच के लिए प्रदेश के हर जिले में बेहतर व्यवस्था की गई है। वहीं महिला संबंधी मामले हों या अन्य किसी तरह का अपराध, पुलिस डीएनए जांच की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है। अंकिता हत्याकांड के बाद डीएनए की जांच संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − six =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper