Uttarakhand

उत्तराखंड: मसूरी व देहरादून हाइवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 2 की गई जान

Uttarakhand: Horrific road accident on Mussoorie and Dehradun highway, bus fell into ditch, 2 killed

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ आपको बताते चले कि उत्तराखंड में मसूरी-देहरादून मुख्य मार्ग पर शेरगड़ी के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हाइवे पर एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, आईटीबीपी, अग्निशमन दल, 108, स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं हैं.

 

150 फीट गहरी खाई में गिरी बस

हालाँकि घायलों को खाई से निकाल कर उपजिला चिकित्सालय लंढौर भेजा जा रहा है. इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई. 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस से 26 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीँ सभी को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है.

ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाए जाने हेतु निर्देशित

श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी

अभी कुछ दिनों पहले ही केरल के सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने आई श्रद्धालुओं की बस खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया गया कि श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर लिए थे, सभी बस में बैठ वापस जा रहे थे, लेकिन तभी ये दुर्घटना हो गई.

ये भी पढ़े 

22 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा, उत्तराखंड सरकार ने दी रजिस्ट्रेशन सिस्टम में थोड़ी राहत

बस में बच्चे भी थे सवार

आपको बताते चले कि घटना को लेकर बताया गया कि दोपहर करीब 1.30 बजे श्रद्धालुओं की बस सबरीमाला मंदिर से वापस लौट रही थी. बस में कई बच्चे भी सवार थे. लेकिन मोड़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस सीधे खाई में जा गिरी. हादसे में 62 लोग घायल बताए गए, 9 बच्चों को भी चोट आई थी. ये सभी श्रद्धालु तमिलनाडु के मयलादूथराई के रहने वाले हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button