देवभूमि (उत्तराखंड)
Trending

Uttarakhand: प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को दीपावली का तोहफा, प्रोत्साहन राशि के लिए सरकार ने जारी किए 20 करोड़

प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार दूध की गुणवत्ता के आधार पर उत्पादकों को प्रति लीटर चार रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देती है। दुग्ध उत्पादकों की मांग पर सरकार ने दीपावली से पहले प्रोत्साहन राशि देने के लिए 20 करोड़ की राशि जारी कर दी है।

सरकार ने दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को दीपावली का तोहफा दिया है। प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के लिए सरकार ने 20 करोड़ की राशि जारी कर दी है। इससे प्रदेश के 52 हजार दुग्ध उत्पादकों को लाभ मिलेगा। दीपावली से पहले दुग्ध उत्पादकों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान कर दिया जाएगा।

प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार दूध की गुणवत्ता के आधार पर उत्पादकों को प्रति लीटर चार रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देती है। इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में 45 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। दुग्ध उत्पादकों की मांग पर सरकार ने दीपावली से पहले प्रोत्साहन राशि देने के लिए 20 करोड़ की राशि जारी कर दी है।

पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रोत्साहन राशि के लिए धनराशि जारी करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले सभी दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे दुग्ध उत्पादकों के बैंक खातों में जमा होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper