आज होगी उत्तराखंड कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा
Uttarakhand cabinet meeting will be held today, these proposals can be discussed
हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि आज कैबिनेट की बैठक में सौर ऊर्जा, पर्यटन, इको टूरिज्म नीति समेत कई अन्य अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा माना जा रहा है कि सरकार आंदोलनकारियों को आरक्षण देने के लिए इसके विधेयक के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।
लग सकती है अभिभाषण पर मुहर
वहीँ दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा बैठक में कुछ विभागों की नीतियों के प्रस्ताव भी चर्चा के लिए लाए जा सकते हैं। बैठक राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित सभागार में होगी।
सरकारी सेवा में आरक्षण देने संबंधी प्रस्ताव पर भी चर्चा
आपको बतादें कि इसमें 13 मार्च से होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन पटल पर लाए जाने वाले विधेयकों, संशोधित विधेयकों, प्रतिवेदनों और अन्य रिपोर्ट को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी। राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी सेवा में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने संबंधी प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, विधायक विकास निधि में बढ़ोतरी पर चर्चा कर सकते है
आपको बताते चले कि मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट पहले ही दे दी है। माना जा रहा है कि सरकार आंदोलनकारियों को आरक्षण देने के लिए इसके विधेयक के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, विधायक विकास निधि में बढ़ोतरी समेत कई अन्य विभागों के प्रस्ताव चर्चा के लिए लाए जा सकते हैं।