Amroha News: उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग
Use of substandard material in sub health center building construction

उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग
गुस्साए ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
समर इंडिया संवाददाता
ढवारसी।
ब्लॉक हसनपुर के एक गांव में इन दिनों उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंड का ध्यान नहीं रखा जा रहा ।
सोमवार को हसनपुर ब्लाक के गांव भीमा सुल्तानपुर के ग्रामीण गांव में हो रहे उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की जगह एकत्र हुए। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। ठेकेदार से इस मामले को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन वह भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ग्रामीण योगराज ने बताया
कि उप केंद्र निर्माण में घटिया ईटों का निर्माण कराया जा रहा है। सरिया भी मानक के अनुसार नहीं लगाया जा रहा है।
ग्रामीण हरिओम सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य में ईटों तथा सरियों को मानक के अनुसार नहीं लगाया जा रहा है। सीमेंट का उपयोग भी मानक के अनुसार नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुसार कराया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मानक के अनुसार कार्य नहीं कराया गया तो वह उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे।
प्रदर्शन करने वालों में हरिओम सिंह पुर्व प्रधान, जोगराजसिंह ग्राम पंचायत मेम्बर,राजकुमार, जयप्रकाश, कुलदीप,सोनू, डालचंद भगतजी, संतपाल,
आदि मौजूद रहें।