उत्तर प्रदेश
सार्वजनिक शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग।
Use of substandard material in construction of public toilets.

समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव । ब्लॉक परिसर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। जिसके निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। किसी भी ब्लॉक अधिकारी ने उस पर आपत्ति नहीं की।
सोमवार को ब्लॉक कार्यालय से करीब बीस मीटर की दूरी पर प्रदेश सरकार द्वारा लाखों रूपये की लागत से एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें सोयम ईंटों को तौड़ कर रोड़ी तैयार कर उसकी नीम में डाली जा रही है।
ब्लांक अधिकारी दिन भर में वहां से अनेको वार गुजरते है। लेकिन किसी भी कर्मचारी ने निर्माण में घटिया सामग्री को प्रयोग करने पर कोई भी आपत्ति नही की। जिससें यह लगता है कि कहीं न कहीं अधिकारी भी लिप्त हैं।