आज फिर लोकसभा में गौतम अदाणी के मुद्दे पर हंगामा, स्थगित हुई कार्यवाही
Uproar again in Lok Sabha over Gautam Adani's issue, proceedings adjourned
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज तीसरा दिन है। पिछले दो दिनों में संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए बयान के अलावा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और अदाणी मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा में दूसरे दिन भी काम नहीं हो सका।
राहुल गांधी से मांगे माफ़ी
वहीँ दूसरी ओर सत्तापक्ष के सांसद राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहे हैं, जबकि विपक्षी दल अदाणी के मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं। विपक्षी सांसदों ने पीएम मोदी द्वारा विदेश में की गई टिप्पणियों को लेकर भी सरकार को घेरा लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई। महंगाई के मुद्दे पर टीएमसी नेताओं ने गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने अदाणी मुद्दे की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति गठित करने में सरकार की विफलता पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस
आपको बताते चले कि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। अदाणी समूह के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया। AAP सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस का नोटिस दिया। उन्होंने अदाणी मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।
विजय चौक पर पुलिस बल तैनात
अदाणी मुद्दे पर 18 विपक्षी दल के नेता आज मुलाकात कर अपनी रणनीति बनाएंगे। ईडी कार्यालय तक विरोध मार्च को लेकर 18 दलों के नेता एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर भी कर सकते हैं। शिवसेना नेता (ठाकरे गुट) संजय राउत ने कहा कि भाजपा सरकार अपने विरोधियों को निशाना बना रही है, जैसे सत्ता पक्ष बिल्कुल साफ है। जो सरकार से सवाल पूछते हैं, उन्हें निशाने पर लिया जाता है। उन्हें जेल भेजा जाता है और झूठे केस दर्ज किए जाते हैं।