गैर जनपद स्थानांतरण एसएसआई मामराज सिंह की विदाई समारोह
गैर जनपद स्थानांतरण एसएसआई मामराज सिंह की विदाई समारोह
कार्यकाल के दौरान क्षेत्र व विभाग के लोगों का मिला अनूठा प्यार :मामराज सिंह
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
जहांगीराबाद।कोतवालीं में तैनात एसएसआई मामराज सिंह का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर कोतवाली में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने व कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी एवं सभसाद व समाजसेवी नवीन बंसल ने मामराज सिंह क़ो माल्यार्पण कर सम्मानित कर विदाई समारोह किया ।
पुलिस के जवानों ने कहा कि उनके साथ कार्य कर काफी अनुभव प्राप्त हुआ।नवीन बंसल ने कहा कि अपने कार्यकाल में कोतवाली क्षेत्र में दों बार सेवाकर सभी के दिलों में अपनी सम्मान जनक जगह बना रखी थी, अब से पूर्व वह क़स्बा चौकी इंचार्ज के चार्ज पर भी रहें थें ।
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उन्हें उपहार भेंट किये। इस मौके पर देहली गेट चौकी इंचार्ज संजीव कुमार, एसआई श्री ओम, गौतम,एसआई राजेंद्र सिंह, रवि कुमार शारिक बैग सहित तमाम पुलिस कर्मी प्रवीण कुमार, अमित आर्य , मनोज कुमार, अंकित कुमार, विशाल राठौर, आशीष कुमार, नाजिम खान,आदि सामजिक लोग मौजूद रहे। विदा होते समय मामराज सिंह ने अपने अधिनस्तो को पुलिस की गरिमा को बनाये रखने का सन्देश देते हुए अच्छी सीख देते रहते थे ।