Trending News

up police : जुआ खेल रहे 11 लोग रंगे हाथों गिरफ्तार

एसओजी तथा मुजरिया थाना पुलिस टीमों के संयुक्त प्रयास से जुआ खेल रहे 11 लोग रंगे हाथों गिरफ्तार

एसओजी तथा मुजरिया थाना पुलिस टीमों के संयुक्त प्रयास से जुआ खेल रहे 11 लोग रंगे हाथों गिरफ्तार

20 दोपहिया वाहन 11 मोबाइल ₹214250 की नकदी बरामद चार जुआरी फरार

 

up police  सहसवान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह के निर्देश पर एसओजी टीम तथा मुजरिया थाना टीम के संयुक्त प्रयासों से ग्राम हरसिंहपुर के जंगल में बेखौफ होकर जुआ खेल रहे जुआरियों के फड़ पर छापा मारकर 11 जुआरियों को मौके से ही गिरफ्तार तथा उनके पास से ₹214250 नकद 11 मोबाइल अट्ठारह दो पहिया वाहन ताश की गड्डी इत्यादि सामान बरामद कर लिया जबकि चार जुआरी मौका देखकर भागने में सफल हो गए I

up police  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह को मुख्य द्वारा सूचना मिली

थाना मुजरिया क्षेत्र में हरसिंहपुर ग्राम के जंगल में वन विभाग के पेड़ के नीचे दूरदराज से आए हुए भारी तादाद में लोग जुआ खेल रहे हैं जिस पर एसओजी टीम थाना प्रभारी निरीक्षक मुजरिया के नेतृत्व में गठित टीमों ने शाम 6:30 बजे के लगभग हरसिंहपुर ग्राम की जंगल की घेराबंदी करते हुए जुआ खेल रहे

 

read –सरकारी स्कूल में पेड़ों की नीलामी। 75000 लगी अंतिम बोली।। 

 

नरेश पाल ठाकुर पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम बितरोई थाना मुजरिया धर्मेंद्र सिंह यादव पुत्र अनार सिंह ग्राम सामंती नगला थाना उझानी सोनू पुत्र कंचन सिंह निवासी मोहल्ला बदरिया निकट मस्जिद कस्बा सोरों जनपद कासगंज शिव प्रकाश जाटव पुत्र नत्थू राम पहली पुलिया थाना कोतवाली कासगंज समद प्रकाश पुत्र गरीबदास निवासी नगला लहरिया थाना कासगंज शकील अहमद पठान पुत्र इकरार अहमद निवासी मोहल्ला गंदा कासगंज सुरेश चंद यादव पुत्र रामसिंह निवासी भूतेश्वर निकट चौधरी देवेंद्र की कोठी कासगंज

 up police
up police

फिदा हुसैन अंसारी पुत्र अब्दुल ई निवासी ग्राम रायपुर थाना उझानी जनपद बदायूं देव सिंह जाटव पुत्र सोहन सिंह निवासी ग्राम बिजौली थाना कासगंज मोर सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम बितरोई थाना मुजरिया जनपद बदायूं धनपाल पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम प्रहलादपुर थाना सोरों जनपद कासगंज को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया इनके पास से दो लाख 14 हजार 250 रुपए की नगदी दो स्कूटी 16 दोपहिया वाहन 11 मोबाइल के अलावा ताश की गड्डी एवं अन्य सामान मौके से बरामद कर लिया

 

जबकि मौके से ही मोबाइल नंबर 790 6834 4 4

के स्वामी सोनू ठाकुर निवासी कासगंज सतवीर निवासी उझानी मुन्ने खां निवासी सहसवान फरार होने पर उनके विरुद्ध भी थाना मुजरिया में अपराध पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार किए गए 11 जुआरियों को संबंधित न्यायालय में पेश किया गया तथा जुआरियों से बरामद सामान नगदी सील कर दी है पुलिस फरार हुए जुआरियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है I

read more – up-news-jail-superintendents-of-bareilly-prayagraj-and-banda-suspended-were-giving-facilities-to-ashraf

 

जुआरियों को गिरफ्तार करने वाली एसओजी टीम के प्रभारी थाना प्रभारी मुजरिया राजेश कौशिक उप निरीक्षक उपदेश कुमार सतवीर सिंह आरक्षी धर्मेंद्र सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे I

परिस्थितियां हमेशा एक सी नहीं रहा करती । उसे बदलना ही होता है । आकांक्षा शायद इस दबाव को नहीं समझ सकी । उसके जाने से हमें बेहद दुख पहुंचा है । क्योंकि उससे हमने यह कहा था कि अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करके जाओगी तो माता पिता को खुशी मिलेगी उनकी खुशी की खातिर आप मेहनत कर रही हो । लेकिन अफसोस कि उसे समझाने को दुबारा मौका नहीं मिलेगा । ईश्वर आकांक्षा दुबे की आत्मा को शांति दें ।

जबकि मौके से ही मोबाइल नंबर 790 6834 4 4के स्वामी सोनू ठाकुर निवासी कासगंज सतवीर निवासी उझानी मुन्ने खां निवासी सहसवान फरार होने पर उनके विरुद्ध भी थाना मुजरिया में अपराध पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार किए गए 11 जुआरियों को संबंधित न्यायालय में पेश किया गया तथा जुआरियों से बरामद सामान नगदी सील कर दी है पुलिस फरार हुए जुआरियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है I

https://samarindia.com/india/World-Government-How-Practical/cid9422685.htm

जुआरियों को गिरफ्तार करने वाली एसओजी टीम के प्रभारी थाना प्रभारी मुजरिया राजेश कौशिक उप निरीक्षक उपदेश कुमार सतवीर सिंह आरक्षी धर्मेंद्र सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे I

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button