आपराध
सैद नगली पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा
सैद नगली पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा
समर इंडिया सैद नगली
देर रात गश्त के दौरान थाना प्रभारी अरिहंत कुमार सिद्धार्थ एवं हल्का इंचार्ज विपीन तोमर भाई सलीम खान सिपाही राहुल ढाका ने पुलिस टीम के साथ हरियाना वाले रास्ते पर एक संदिग्ध युवक को खड़ा देखा जिस पर वह पुलिस को देखकर भागने लगा दरोगा विपिन तोमर ने उसको पुलिस बल के साथ घेर कर दबोच लिया और उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम तसदीक उर्फ कल्लन पुत्र शकील कस्बा ढक्का बताया तलाशी लेने पर उसके पास से एक नाजायज चाकू भी बरामद हुआ है जिसे थाने लाकर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है