करियर/जॉब्स
कॉन्स्टेबलों का हेड कांस्टेबल के पद पर हुआ चयन।
कॉन्स्टेबलों का हेड कांस्टेबल के पद पर हुआ चयन।

समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।बुलंदशहर।
ऊंचागांव। थाना नरसैना में तैनात चार कॉन्स्टेबलों का हेड कॉन्स्टेबल के पद पर चयन किया गया। थाना नरसैना में तैनात कांस्टेबल विकसित पवार ,शैलेंद्र प्रधान, अमरजीत व संदीप धामा को सीओ स्याना वंदना शर्मा व थानाध्यक्ष संजेश कुमार ने चारो कॉन्स्टेबलों की वर्दी पर हेड कॉन्स्टेबल की पट्टी लगाकर पदोन्नत किया।
चारों कॉन्स्टेबलों हेड कॉन्स्टेबल के पद पर चयन होने पर काफी खुश नजर आए और थाना प्रभारी व सीओ स्याना को सलूट कर उनका सम्मान किया। थाना प्रभारी संजेश कुमार व सीओ स्याना वंदना शर्मा ने चारो कॉन्स्टेबलों को हेड कॉन्स्टेबल बनने पर अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।