Amroha police: अमरोहा नगर पुलिस द्वारा फर्जी उप निरीक्षक बने शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया ।

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

Amroha police: अमरोहा नगर पुलिस द्वारा फर्जी उप निरीक्षक बने शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया ।

AMAN KUMAR SIDDHU

अमरोहा नगर पुलिस द्वारा फर्जी उप निरीक्षक बने शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया ।

समर इंडिया

अमरोहा नगर पर नगर क्षेत्र में एक फर्जी उपनिरीक्षक द्रारा आने जाने वाले लोगों से वर्दी को रौब दिखाकर पैसे लेने की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर थाना अमरोहा नगर पुलिस द्वारा सूचना पर DIOS कार्यालय स्टेडियम रोड के सामने से फर्जी उप निरीक्षक बने अभियुक्त कासिम पुत्र हामिद निवास मौ0 बटवाल नई बस्ती थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक सेट पुलिस वर्दी, 650/- रुपयें नगद व अन्य चीजे बरामद हुई है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त कासिम शातिर किस्म का ठग/अपराधी है जिसके द्वारा कपटपूर्ण आशय से लोक सेवक के उपयोग की पोशाक पहनी गयी । अभियुक्त कासिम आमजन को बडा लोन दिलाने का लालच देकर उनसे ठगी करता है* ।

जांच से प्रकाश में आया कि अभियुक्त कासिम द्वारा फर्जी पुलिस की बर्दी पहन कर वादिनी श्रीमती नसरीन जहां पत्नी अलीवारिश सेफी निवासी मोहल्ला ग्राम चोखट थाना बछरांयू अमरोहा के पति अली वारिश से धोखा धडी करके उनसे 55,000/- रू लोन पास कराने का झांसा देकर पैसे ले लेना व वादिनी व उसकी पति को गाली गलोच करना व जान से मारने की धमकी दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना अमरोहा नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 10/23 धारा 171,420,406,504,506 भादवि पंजीकृत है । थाना अमरोहा नगर पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*:-

1. कासिम पुत्र हामिद निवास मौ0 बटवाल नई बस्ती थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा ।

 

*गिरफ्तारी का स्थान*:-

DIOS कार्यालय के सामने से स्टेडियम रोड थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा ।

 

*बरामदगी*:-

1. 01 सेट पुलिस वर्दी व 650/- रुपयें नगद ।

 

*अपराधिक इतिहास*:-

1. मु0अ0सं0 10/23 धारा 171,420,406,504,506 भादवि थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा ।

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*:-

1. उ0नि0 सुभाष चौहान थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा ।

2. का0 898 राहुल थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा ।

3. का0 769 रवि गोरियान थाना अमरोहा नगर जनपद अमरोहा

Leave a comment