UP police :शराब की तस्करी रोकने के लिए ड्रोन कैमरा से की गई निगरानी।
शराब की तस्करी रोकने के लिए ड्रोन कैमरा से की गई निगरानी।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव। क्षेत्र में स्थित मांडव ऋषि आश्रम गंगा घाट के आस पास अवैध शराब की तस्करी एवं अन्य अपराधों को रोकने के लिए थाना प्रभारी संजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ ड्रोन कैमरा से निगरानी की गंगा पार से अवैध शराब की तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी जिसको संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी संजेश कुमार ने शनिवार को पुलिस बल के साथ मांडव ऋषि गंगा घाट पर शराब की तस्करी रोकने के लिए ड्रोन कैमरा उड़ाकर निगरानी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगा पार से कच्ची अवैध शराब की तस्करी की जा रही है
जिसकी सूचना पाकर थाना प्रभारी संजेश कुमार पुलिस टीम के साथ गंगा घाट पर पहुंचे और ड्रोन कैमरा उड़ाकर आस पास के क्षेत्र की निगरानी की गई मांडव ऋषि गंगा घाट एवं थाना गजरौला माजरा माली की मढैया से लेकर हसनगढ़ी फरीदा बांगर बसी बांगर आदि क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा उड़ा कर गंगा घाट के आस पास के क्षेत्र की निगरानी की गई। क्षेत्र की निगरानी के लिए थाना प्रभारी संजेश कुमार के साथ रामजीत दरोगा, हेड कॉन्स्टेबल शैलेन्द्र प्रधान, कॉन्स्टेबल अमित कुमार, जितेन्द्र शर्मा, महिला कांस्टेबल कुमुद आदि पुलिस बल के साथ निगरानी की गई।