प्राणघातक हमले का वांछित आरोपी गिरफ्तार

आरोपी बोला… मैंने नहीं काले खां ने खुद मारी थी अपने भतीजे को गोली
मुझे झूठा फंसाया जा रहा, मेरे पास पर्याप्त सबूत हैं: सद्दाम
बुलंदशहर: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलन्दशहर
गुलावठी गत वर्ष नगर चेयरमैन काले खां कुरैशी के भतीजे को गोली मारकर घायल करने के आरोपी सद्दाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। दर्ज एफआईआर के अनुसार गत वर्ष 2021 अप्रैल माह में गुलावठी नगर चेयरमैन काले खां कुरैशी के परिवार पर कुछ लोगों ने घर में घुसकर प्राणघातक हमला कर दिया था। जिसमें चेयरमैन के भतीजे को पैर में गोली लगी थी। इस मामले में चेयरमैन काले खां कुरैशी ने 6 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
तभी से सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नामजद आरोपी सद्दाम पुत्र सिराजुद्दीन को मोहल्ला पीर खां स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। इस मामले में अभी तक यह पहली गिरफ़्तारी हुई है, अन्य आरोपी अभी फरार हैं। गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में हापुड़ पुलिस तफ्तीश कर रही है।
आरोपी सद्दाम बोला…
जेल जाते वक्त सद्दाम बोला मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाया गया है। काले खां ने खुद ही अपने भतीजे को गोली मारी थी। मेरे पास इसके पर्याप्त सबूत हैं। वह गोकशी की घटनाओं में संलिप्त था। मैंने गोकशी पर अंकुश लगवाया। इसी बात से रंजीश मानकर मेरे खिलाफ यह झूठा षड्यंत्र रचा गया। प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो, ताकि मुझे न्याय मिल सके।