Trending News

अमरोहा/ढवारसी : पत्नी ने कराई ₹200000 में प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या आदमपुर पुलिस ने किया खुलासा

समर इंडिया अमरोहा

हत्या कर घटना को एक्सीडेंट का रुप देने की घटना का सफल अनावरण कर घटना में संलिप्त मृतक की पत्नी सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार किये गये जिनकी निशादेही पर घटना में प्रयक्त मोटर साइकिल बरामद हुई ।

 

संक्षिप्त विवरण:- अवगत कराना है कि थाना आदमपुर पर वादी की तहरीर पर मु0अ0स0 11/2023 धारा 279/304ए भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था दौराने विवेचना साक्ष्य संकलन व बयान वादी तथा वादी द्वारा पुनः दी गयी तहरीर के मुताबिक उक्त अभियोग में धारा 279/304ए भादवि का विलोप करते हुए धारा 302/201/120बी/34 भादवि में की वृद्दि कर विवेचना प्रारम्भ की गयी जिसमें 1. श्रीमती लता शर्मा पत्नी स्व0 कुलदीप शर्मा निवासी ग्राम ढबारसी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा 2. नरेन्द्र सिहं पुत्र यादराम सिहं निवासी ग्राम ढबारसी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा को नामजद किया गया तथा अभियुक्तगण 1. कपिल नागर पुत्र महिपाल सिहं ग्राम तरौली थाना रहरा जनपद अमरोहा 2. ऋषिपाल पुत्र कमल सिहं निवासी ग्राम दरियापुर तुगन थाना आदमपुर जनपद अमरोहा 3. विजय पुत्र बलवन्त निवासी ग्राम काशमपुर काशमपुर जनूबी के नाम प्रकाश में आये अब तक की विवेचना, साक्ष्य संकलन कर अभियुक्तगण श्रीमति लता, नरेन्द्र, कपिल, ऋषिपाल को आज दिनाँक 22.01.23 को गिरफ्तार किया गया ।

 

*पूछताछ विवरण*:- पूछताछ पर अभियुक्ता श्रीमती लता द्वारा बताया गया कि मेरी शादी कुलदीप पुत्र राजपाल निवासी ग्राम ढबारसी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा के साथ करीब 19 वर्ष पूर्व हुई थी । कुलदीप ट्रक ड्राइवरी का काम करता था तथा शराब पीने के आदी था ड्राइवरी पर कभी कभी जाता था चार वर्ष पूर्व ग्राम ढबारसी के नरेन्द्र पुत्र यादराम जिसकी ग्राम ढबारसी में गैस एजेन्सी हैं उसका ट्रक चलाता था वहां नौकरी करने के कारण मेरे अवैध सम्बन्ध नरेन्द्र से हो गये थे ।

 

कुलदीप को सम्बन्धों के बारे में पता चलने पर कुलदीप लता के साथ अक्सर मार पीट करता था जिससे लता ने नरेन्द्र के साथ मिलकर कुलदीप को मारने की योजना बनायी योजना के तहत पहले कपिल को एक लाख रुपये में कुलदीप को मारने के लिये तैयार किया गया किन्तु कपिल अकेला कुलदीप की हत्या नही कर सका जिस कारण लता के प्रेमी नरेन्द्र ने ऋषिपाल व विजय को दो लाख रुपये में कुलदीप की हत्या करने के लिये तैयार किया तथा एडवांस के रुप में 50,000/- रूपये कपिल,ऋषिपाल व विजय को दिये, 1,50,000/- रूपये काम हो जाने के बाद तय हुए योजना के मुताबिक दिनांक 09.01.23 को लता ने अपने पति को ट्रक खरीदने के वाहने घर से भेज दिया था रास्ते में ऋषिपाल विजय की कार में बैठाकर उझारी ले गया जहां पर ऋषिपाल व कपिल मिले तीनो लोग कुलदीप को लेकर गजरौला ट्रक दिखाने ले गये वहां पर काम न होने के बाद चारो लोगो ने उझारी शराब पी जब उसे पूरा नशा हो गया

IMG 20230122 WA0017

तो ऋषिपाल तथा विजय गाडी में कुलदीप के साथ बैठ गये तथा कपिल विजय की मोटरसाइकिल पर हो लिया । इसके बाद ये लोग उझारी से चल दिये तथा उझारी से आगे निकलकर कुंआडाली मोड पर आकर ऋषिपाल ने गाडी सैदनंगली जाने वाले रास्ते पर मोड दी तथा थोडा आगे चलकर नवनिर्माणधीन हाईवे से आगे ले जाकर कुलदीप को गाडी से उतार लिया तथा उसे सडक पर गिरा लिया इसके बाद विजय ने कुलदीप के उपर कई बार गाडी चढाई थी । कुलदीप बहुत ज्यादा नशे में था इसलिये विरोध नही कर सका इसके बाद ऋषिपाल ने विजय की मोटरसाइकिल भी कई बार कुलदीप के उपर चढाई थी । कुलदीप की मृत्यु के पश्चात इन लोगो ने उसे विजय की गाडी में डाल लिया । कुलदीप के एक पैर का जूता मौके पर गिर गया तथा रास्ते में ग्राम सकतपुर के बाहर अचानक से गाडी की खिडकी खुल गयी तथा कुलदीप के दूसरे पैर का जूता भी वही गिर गया । इसके बाद यह लोग उसे गाडी में डालकर ले आये तथा ढबारसी के पास लाकर सडक पर डाल दिया था ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*:-

1. श्रीमती लता शर्मा पत्नी स्व0 कुलदीप शर्मा निवासी ग्राम ढबारसी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा।

2. नरेन्द्र सिहं पुत्र यादराम सिंह निवासी ग्राम ढबारसी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा।

3. कपिल नागर पुत्र महिपाल सिहं निवासी ग्राम तरौली थाना रहरा जनपद अमरोहा ।

4.ऋषिपाल पुत्र कमल सिहं निवासी ग्राम दरियापुर तुगन थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

 

*बरामदगी*:-

1. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पैशन प्रो रंग काला रजि0 नं0 UP 16 AQ 4856 ।

 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त नरेंद्र सिंह*:–

1. मु0अ0स0 11/2023 धारा 302/201/120बी/34 भादवि थाना आदमपुर ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त कपिल नागर*:–

1. मु0अ0स0 11/2023 धारा 302/201/120बी/34 भादवि थाना आदमपुर ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त ऋषिपाल*:–

1. मु0अ0स0 11/2023 धारा 302/201/120बी/34 भादवि थाना आदमपुर ।

2. मु0अ0स0 16/2010 धारा 364 भादवि थाना आदमपुर ।

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*:–

1. थानाध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

2. उ0नि0 श्री संदीप बालियान थाना आदमपुर जनपद अमरोहा।

3. उ0नि0 श्री बलवान सिंह थाना आदमपुर जनपद अमरोहा।

4. है0का0 81 लोकेन्द्र बालियान थाना आदमपुर जनपद अमरोहा।

5. का0 1187 मानवेन्द्र कुमार थाना आदमपुर जनपद अमरोहा।

6. का0 596 विवेक पवांर थाना आदमपुर जनपद अमरोहा।

7. का0 1310 विनय कुमार थाना आदमपुर जनपद अमरोहा।

8. का0 1305 अनिल कुमार थाना आदमपुर जनपद अमरोहा।

9. म0का0 1325 लिटिल मलिक थाना आदमपुर जनपद अमरोहा

 

 

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button