आपराध

Amroha police : लिफ्ट लेकर हाईवे वर गाडी चालक से लूट करने वाली 02 युवती सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस द्वारा बहाने से लिफ्ट लेकर हाईवे पर गाडी चालक से लूट करने वाली 02 युवती सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटे हुए 20,000/- रुपयें, 04 स्मार्टफोन, अवैध असलाह व लूट में प्रयुक्त मो0सा0 बरामद* ।लिफ्ट लेकर हाईवे वर गाडी चालक से लूट करने वाली 02 युवती सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से लूटे हुए 04 स्मार्टफोन, अवैध असलाह व लूट में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद हुई ।

समर इंडिया

दीपक पुत्र चरन सिंह निवासी गेलुआ थाना नखासा जनपद सम्भल द्वारा थाना डिडौली पर सूचना दी गयी कि रात्रि में ईकोदा रोड पर रामनगर से आगे 02 अज्ञात युवतियों द्वारा हाथ देकर गाडी रुकवाकर अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर 20,000/- रुपयें व 04 मोबाईल फोन लूट लेने सम्बन्धी तहरीरी सूचना दी गयी । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना डिडौली पर मु0अ0सं0 09/23 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना डिडौली को अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।

इसी क्रम में थाना डिडौली पुलिस द्वारा आज प्रात: उक्त लूट की घटना का अनावरण कर घटना में सम्मिलित 04 अभियुक्त 1. अब्दुल मोईद खान पुत्र सरफराज खान निवासी ग्राम हैबतपुर थाना रजबपुर जनपद अमरोहा 2. शारिब पुत्र साबिर निवासी मौ0 इकबालनगर जोया मुन्ना होटल वाली गली थाना डिडौली जनपद अमरोहा 3. मेहरीन पुत्री साबिर निवासी मौ0 इकबाल नगर जोया मुन्ना होटल वाली गली थाना डिडौली जनपद अमरोहा व 4. महक रानी उर्फ रजिया पुत्री साबिर निवासी मौ0 इकबाल नगर जोया मुन्ना होटल वाली गली थाना डिडौली जनपद अमरोहा को नारंगपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूटे हुए 20,000/- रुपयें नगद, लूटे हुये 04 मोबाईल फोन (आई-फोन, वनप्लस, वीवो कम्पनी) व आधार कार्ड, अवैध असलाह अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 पैशन प्रो लाल रंग रजि0 नं0 UP14 CP 9316 बरामद हुई । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना डिडौली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*:-

1. अब्दुल मोईद खान पुत्र सरफराज खान निवासी ग्राम हैबतपुर थाना रजबपुर जनपद अमरोहा ।

2. शारिब पुत्र साबिर निवासी मौ0 इकबालनगर जोया मुन्ना होटल वाली गली थाना डिडौली जनपद अमरोहा ।

3. मेहरीन पुत्री साबिर निवासी मौ0 इकबाल नगर जोया मुन्ना होटल वाली गली थाना डिडौली जनपद अमरोहा ।

4. महक रानी उर्फ रजिया पुत्री साबिर निवासी मौ0 इकबाल नगर जोया मुन्ना होटल वाली गली थाना डिडौली जनपद अमरोहा ।

 

*बरामदगी*:-

1. लूटे हुये 20,000/- रुपयें नगद ।

2. लूटे हुये 04 मोबाईल फोन (आई-फोन, वनप्लस, वीवो कम्पनी) व आधार कार्ड ।

3. अवैध असलाह अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

4. घटना में प्रयुक्त मो0सा0 पैशन प्रो लाल रंग रजि0 नं0 UP14 CP 9316 ।

 

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त अब्दुल मोईद खान*:-

1. मु0अ0सं0 09/23 धारा 394,411 भादवि थाना डिडौली जनपद अमरोहा ।

2. मु0अ0सं0 10/23 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना डिडौली जनपद अमरोहा ।

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*:-

1. प्रभारी निरीक्षक प्रवेज कुमार चौहान थाना डिडौली जनपद अमरोहा ।

2. उ0नि0 लवनीश कुमार थाना डिडौली जनपद अमरोहा ।

3. उ0नि0 सुन्दरलाल थाना डिडौली जनपद अमरोहा ।

4. मु0आरक्षी 460 सम्मी खान थाना डिडौली जनपद अमरोहा ।

5. का0 197 अतुल मलिक थाना डिडौली जनपद अमरोहा ।

 

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − three =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper