Amroha:हसनपुर पुलिस द्वारा ग्राम रुखालू में डेयरी संचालक की हत्या की घटना का खुलासा
हसनपुर पुलिस द्वारा ग्राम रुखालू में डेयरी संचालक की हत्या की घटना का

*थाना हसनपुर पुलिस द्वारा ग्राम रुखालू में डेयरी संचालक की हत्या की घटना का सफल अनावरण*,
*हत्या कारित करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार* ।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त बिजेन्द्र व शीशपाल ने बताया कि व मृतक योगेश पुत्र काले सिंह का हम दोनो भाईयो के साथ काफी उठना बैठना व खाना पीना था व तीनो एक साथ अक्सर शराब पीकर ताश पत्तों का जुआ खेलते थे । दिनांक 16.12.2022 को शाम के समय हम तीनो ने गाँव में ही रमेश पुत्र डूंगर के ईख के खेत में बकान के पेड के नीचे एकान्त में गन्नों के ऊपर ईख की पत्ती ढककर व नीचे भी गन्ने की पत्ती बिछाकर शराब पीते हुए जुआँ खेलते और वही खाते पीते रहे । दिनांक 18/19.12.22 की रात्रि में तीनों ने काफी शराब पी और जुँआ खेला ।
उस दिन योगेश जुए में 4500 रूपयें हार गया तो जुए में हारने के कारण मृतक योगेश बिजेन्द्र को माँ बहन की गाली देने लगा । हम दोनो भाईयो ने गाली देने से मना किया तो योगेश ने बिजेन्द्र के मुँह पर थप्पड मार दिया तो शीशपाल ने योगेश को धक्का देकर उसके हाथ पकड लिये और बिजेन्द्र ने योगेश का गला जोर से दबाये रखा तो योगेश मौके पर ही मर गया तो दोनो भाई घबरा गये और दोनो भाईयो ने योगेश की लाश व उसकी दो जरकीन व मोबाईल फोन एवं उसके जूते बकान के पेड से थोडी दूरी पर रखकर घबराहट व डर की वजह से छोडकर वहाँ से चले गये थे ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*:-
1. बिजेन्द्र पुत्र चन्दर निवासी ग्राम रुखालू थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।
2. शीशपाल पुत्र चन्दर निवासी ग्राम रुखालू थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ।