UP police:पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफतार: चोरी की एक बाइक फर्जी नंबर प्लेट लगी बरामद
पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफतार: चोरी की एक बाइक फर्जी नंबर प्लेट लगी बरामद

पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफतार: चोरी की एक बाइक फर्जी नंबर प्लेट लगी बरामद
सैद नंगली
पुलिस ने चोरी की एक बाइक समेत युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई है।
बता दें कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मंगलवार की रात्रि को सैद नंगली पुलिस ढक्का मोड़ पर चेकिंग एवं गस्त कर रही थी। इसी बीच एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर थाना पुलिस ने भाग रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट लगी बरामद की गई। युवक ने अपना नाम विकास पुत्र सुशील कुमार निवासी गांव सलामतपुर थाना डिडौली बताया। जिसके बाद पुलिस आरोपी को थाने ले आई। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
थानाध्यक्ष रणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि बरामद स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को कस्बा जोया से चोरी किया था। पुलिस से बचने के लिए बाइक की नंबर प्लेट बदलकर फर्जी नंबर प्लेट लगाना बताया। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।