राज मिस्त्री की मौत के मामलें में नया मोड़ आ गया है। मृतक की पत्नी ने कई लोगों पर जहर देने व मारपीट करने का आरोप लगाया
राज मिस्त्री की हत्या का आरोप लगा दी तहरीर
हसनपुर
राज मिस्त्री की मौत के मामलें में नया मोड़ आ गया है। मृतक की पत्नी ने कई लोगों पर जहर देने व मारपीट करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव रझेड़ा निवासी ओमकार सिंह की तीन दिन पहले उपचार के दौरान मेरठ में मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी प्रेमवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में विधवा ने आरोप लगाया है कि उसके पति के गांव के लोगों पर चिनाई के चालीस हजार रुपए उधार थे। मेरे पति ने मुझे मरने से पहले बताया कि मैंने जब पैसे का तगाजा किया तो उन्होंने मुझे जहर दे दिया।
महिला का कहना है कि उसके पति की घर में घुसकर पिटाई भी की गई थी। जिसके चलते उसकी मौत हुई है। महिला ने पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस मामलें में नामजद के खिलाफ तहरीर दी गई थी।