कांवड़ियों पर पुलिस प्रशासन ने फूलों की वर्षा कर किया स्वागत
कांवड़ियों पर पुलिस प्रशासन ने फूलों की वर्षा कर किया स्वागत
सीओ, कोतवाल, ने कांवड़ियों को पानी, फल, मिठाई, बांटी
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
शिकारपुर : कस्बे में पहुंचने पर कांवड़ियों का फूल बरसा कर किया स्वागत शिव भक्तों पर पुलिस प्रशासन, व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बरसाए फूल शिकारपुर पहुंचने पर कांवड़ियों का फूल बरसा कर किया गया स्वागत एसडीएम अब्बास हसन नक़वी,, सीओ अजय कुमार, समेत इंस्पेक्टर ऋषिपाल शर्मा, व पुलिस ने जमकर की शिव भक्तों पर पुष्पवर्षा पुष्पवर्षा के दौरान शिवभक्तों के हाथों में तिरंगा लेकर झूमते आए नजर कांवड़िए शिकारपुर सीओ अजय कुमार,
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज चन्द्र पाल कुमार, एस आई सतपाल सिंह, व पुलिस फोर्स ने कांवड़ियों को एक-एक पानी की बोतल व दो-दो केले और एक-एक पीस मिठाई का दिया कांवड़ियों में चर्चा की अबकी बार शिकारपुर पुलिस प्रशासन कांवड़ियों की बड़ी सेवा कर रहे है लोगों में चर्चा की शिकारपुर पुलिस ने कांवड़ियों की सेवा में दिन-रात एक कर दी है वहीं कुछ कांवड़ियों ने बताया कि शिकारपुर इंस्पेक्टर साहब जो कर रहे है वे बहुत अच्छा कर रहे है और हम सब कांवड़ियों को बहुत अच्छा लग रहा है ।