नवागत प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने संभाला गुलावठी कोतवाली का चार्ज

अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोग हो जाए सतर्क, अब खैर नहीं: यज्ञदत्त शर्मा
क्षेत्र में अपराध का खात्मा और फरियादी की सुनवाई होगी पहली प्राथमिकता
बुलंदशहर: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलन्दशहर
रविवार को गुलावठी कोतवाली के नए प्रभारी बनाए गए प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा ने चार्ज संभाल लिया। आते ही उन्होंने क्षेत्र के अपराधियों को चुनौती देते हुए ललकारा है। नवागत प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा ने कहा अब क्षेत्र में अपराध करने वाले सतर्क हो जाएं। अब अपराध कारित किया तो उनकी खैर नहीं होगी। उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की जगह अब जेल में होगी। आपको बता दें इससे पूर्व यहां धर्मेंद्र सिंह राठौर प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे। उन्हें शनिवार की देर रात एसएसपी के द्वारा किए गए थाना प्रभारियों के तबादले में सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया। जिसके बाद थाना नरसैना प्रभारी के पद से हटाकर यज्ञदत्त शर्मा को गुलावठी कोतवाली प्रभारी का चार्ज सौंपा गया है। इसी कर्म में उन्होंने रविवार को गुलावठी
पहुंचकर चार्ज संभाल लिया। उनके चार्ज लेने से क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।