UP News Live Updates: मुलायम सिंह की अस्थियां संगम में विसर्जित, यूपी पीसीएस रिजल्ट जारी
UP News Live Updates: पढ़ें यूपी की 19 अक्टूबर की खास खबरें। जानें आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम और आज क्या रहेगा सोना-चांदी का भाव, मौसम का कैसा होगा हाल, अन्य छोटी-बड़ी खबरें पढ़ें लाइव।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां बुधवार की दोपहर प्रयागराज में संगम में विसर्जित हो गईं। अखिलेश यादव विशेष विमान से परिवार के साथ सैफई से प्रयागराज पहुंचे। पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद अस्थियां संगम में विसर्जित कर दी गईं। इस दौरान शिवपाल यादव भी अखिलेश के साथ-साथ नजर आए।
UPPSC PCS Result 2021-2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 के इंटरव्यू 5 अगस्त को ही संपन्न करा लिए थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई पहल करने जा रहे हैं। दीपावली पर मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों के प्रमुख साधु-संतों को भावपूर्ण बधाई संदेश के साथ-साथ उनका मुंह भी मीठा कराया जाएगा।
भगवान राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव में इस बार राम की पैड़ी से इतर शहर के अन्य धार्मिक स्थलों व स्कूलों में 3.06 लाख दीप जलाए जाएंगे। इसमें से सबसे ज्यादा दीप एक लाख दीप श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में जलाए।
यूपी के कन्नौज के थाना ठठिया के गांव पखरपुर-बर्वा का छोटा सा मजरा है दन्नापुरवा। 100 घरों की आबादी वाले गांव के ज्यादातर लोग मजदूरी करते हैं। बहुत कम लोगों के पास खेती है इसलिए कश्मीर कमाने जाते हैं। कश्मीर में इनमें से दो मजदूरों को आतंकियों ने गोलियों से भूना।
सपा नेता इमरान मसूद बुधवार को बसपा में शामिल हो गए। विधानसभा चुनाव से पहले ही इमरान कांग्रेस से सपा में शामिल हुए थे।
यूपी के संभल और चंदौसी के लिए दिल्ली से आए सीबीएसई के पेपरों को ट्रक व जेसीबी से ढोए गए। पेपरों के दो बैगों को वाहनों के ले जाने में फर्जी बिल बनाकर उनका भुगतान ले लिया। फर्जी भुगतान की शिकायत हुई।
मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बेटे व मऊ विधायक अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी आफ्शा अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कराने के बाद अब ईडी उसके कंपनी के बारे में जानकारी जुटा रही है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की चार दिनी बैठक बुधवार को समाप्त हो गई। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत से शिष्टाचार भेंट करेंगे।
आरएसएस की बैठक में जनसंख्या असंतुलन पर चर्चा, पॉलिसी बनाने का समर्थन
प्रयागराज में चार दिनों तक चली आरएसएस की बैठक में जनसंख्या असंतुलन पर भी चर्चा हुई। जनसंख्या असंतुलन से होने वाली भविष्य की परेशानियों पर मंथन किया गया और कोई पॉलिसी बनाने का भी समर्थन किया गया।
श्रृंगार गौरी- ज्ञानवापी मामला: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला जज से मांगे रिकॉर्ड
श्रृंगार गौरी पूजा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी कोर्ट में दायर उन याचिकाओं की फोटो कॉपी मंगवाई है जिसमें ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी और दूसरे देवताओं की पूजा-अर्चना का अधिकार मांगा गया है।
इमरान मसूद के सिर पर मायावती ने रखा हाथ, सपा से बसपा में शामिल, पश्चिमी यूपी BSP कोर्डिनेटर भी बनाया
बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को समाजवादी पार्टी छोड़कर आये इमरान मसूद के सिर पर हाथ रखा और उन्हें बसपा की सदस्यता ग्रहण करा दी। इमंरान को पश्चिमी यूपी में बसपा का संयोजक भी बना दिया गया है।
Wed, 19 Oct 2022 06:39 PM
मुलायम के निधन के बाद पहली बार छोटे बेटे प्रतीक की आई प्रतिक्रिया, अखिलेश यादव को लेकर यह कहा
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके छोटे बेटे प्रतीक यादव की पहली बार सियासत को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रतीक यादव बुधवार को प्रयागराज में मुलायम सिंह की अस्थियों का विसर्जन करने पहुंचे थे।