चाय वाले ने मतदान के दिन मुफ्त में पिला दी लोगों को चाय , फिर किया मतदान
बुलंदशहर: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर
शिकारपुर तहसील क्षेत्र के एक गांव से रविन्द्र गिरी चाय वाले ने मतदान के दिन मुफ्त में पिला दी लोगों को चाय,फिर गया ख़ुद मतदान करने ।
रविन्द्र गिरी चाय की दुकान शिकारपुर में चला रहे है लेकिन वोट डालने बुलन्दशहर राधा नगर में गया था लेकिन रविन्द्र गिरी, का कामकाज व रहना-सहना शिकारपुर में है जिसके चलते रविन्द्र गिरी, वोट डालने के लिए अपनी चाय की दुकान बन्द करके बुलन्दशहर वोट डालने चले गए वोट डालने के बाद देर शाम तक अपनी दुकान पर लोगों को अपनी दुकान पर देर रात लोगों को मुफ्त में पिला दी चाय रविन्द्र गिरी, ने बताया कि से की हमारे प्रधानमंत्री चाय की दुकान करते थे वो देश सेवा करते हैं और मेने भी लोगों को मुफ्त में चाय पिला कर मतदान में सेवा की है इसलिए रविन्द्र कुमार, ने भाजपा को जिताने के लिए फूल का बटन दबा कर अपना मतदान किया है ।