प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या कर शव खेत में फेंका
प्रेम प्रसंग में दलित महिला की हत्या कर शव खेत में फेंका
समर इडिया; मनोज कुमार गुप्ता
औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव बादशाहपुर तालाब में प्रेम प्रसंग के चलते दलित महिला की हत्या करके उसके शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया । पति ने प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है ।
बताते हैं कि गांव बादशाहपुर तालाब निवासी बिजेंद्र उर्फ बाबू जाटव नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।जबकि गांव में उसकी पत्नी चंद्रावती उर्फ चंदा तीन बच्चों के साथ रहती है।परिजनों के अनुसार 21 जनवरी की शाम चंद्रवती खेतों पर शौच करने की बात कहकर घर से गई थी।देर शाम तक उसके वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की,लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।पति ने 25 जनवरी को घर से डेढ़ लाख रुपए और जेवरात ले जाने की थाने में तहरीर दी।बताया जाता है कि बृहस्पतिवार की शाम गांव निवासी महिलाएं खेतों में घास काट रही थी।
इस दौरान उनको एक महिला का शव गन्ने के खेत में पड़ा हुआ दिखाई दिया।महिलाओं ने पास जाकर देखा तो उसके शव की शिनाख्त गांव निवासी चंद्रवती के रूप में की।महिलाओं ने गांव में पहुंचकर मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी।जानकारी पर सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंचे।बाद में थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से फिंगर प्रिंट्स लिए।बताया जाता है कि महिला के गले पर चोट के निशान मिले है।जिससे महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है।पुलिस ने शुक्रवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पति ने बताया की पत्नी के एक युवक से प्रेम प्रसंग थे।जिसके खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है।
पहले भी फरार हो चुकी है महिला
ग्रामीणों के बताया कि मृतक महिला पहले भी घर से कई बार फरार हो चुकी है।लेकिन वह दो तीन दिन रहने के बाद खुद ही लौटकर आ जाती थी।जिस कारण पति परेशान रहता था।इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच मारपीट होती रहती थी।
थाना प्रभारी अखलेश त्रिपाठी ने बताया महिला के शव को बरामद करके परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। महिला की गला दबाकर हत्या की आशंका है।गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच में जुटी पुलिस ।