उत्तर प्रदेश

(यूपी बोर्ड परीक्षा) डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर किया निरीक्षण

लखनऊ से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखेंगे अफसर

(यूपी बोर्ड परीक्षा) डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर किया निरीक्षण, लखनऊ से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखेंगे अफसर

बदायूं। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो रही है जो चार मार्च तक चलेगी। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह कमर कस ली है। डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया है और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। कहा कि परीक्षा पूरी तरह से नकलविहीन कराई होनी चाहिए। शनिवार को डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डा.ओपी सिंह ने वज़ीरगंज स्थित बोर्ड परीक्षा केंद्र मुन्ना लाल इंटर कालेज एवं बिसौली के मदनलाल इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। यहां बोर्ड के प्रश्नपत्रों को रखने के लिए बनाए स्ट्रांग रूम और प्रत्येक कक्ष में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षाएं पारदर्शी एवं निष्पक्ष और निर्भीक रूप से नकलविहीन सकुशल संपन्न कराई जाएंगी। सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में की जाएगी। बताया कि जनपद में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के लिए 104 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें हाईस्कूल के 37978 एवं इंटरमीडिएट के 29340 कुल 67318 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसको लेकर तैयारियां पूरी की गई हैं।

लखनऊ से नजर रखेंगे अधिकारी:- यूपी बोर्ड परीक्षा में गत वर्षां की भांति इस वर्ष भी सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों से लैस किए गए हैं। लखनऊ में मुख्य कंट्रोल रूम बनाया गया है। मानिट्रिंग के लिए परीक्षा केंद्र प्रभारी के कक्ष में सीसीटीवी कैमरों की स्क्रीन लगाई गई हैं वहीं लखनऊ में बैठे अधिकारी सभी परीक्षा केंद्रों की प्रत्येक गतिविधि पर नज़र रखेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 18 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper