दावत खाकर घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर,मौके पर ही मौत
दावत खाकर घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर,मौके पर ही मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सैदनंगली कस्बा उझारी के मोहल्ला मंसूरपुर निवासी खलील का 22 वर्षीय बेटा जुनेद बुधवार की देर रात 10:00 बजे अपनी बाइक पर सवार होकर हसनपुर से एक शादी समारोह में दावत खाकर अपने घर जा रहा था।
जैसे ही उसकी बाइक हसनपुर- उझारी मार्ग पर भीकनपुर गांव के नजदीक पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन शव को घर ले आए। बिना पुलिस कार्यवाही के परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
इस घटना के मामलें में थानाध्यक्ष अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के शव को कब्जे में ले लिया था। लेकिन, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। बिना कार्यवाही के शव परिजनों को सौंप दिया गया है।