अज्ञात चोरों ने 2 रोडवेज के चुराए बैटरी ,पुलिस जांच में जुटी

अज्ञात चोरों ने 2 रोडवेज के चुराए बैटरी ,पुलिस जांच में जुटी
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
नरसेना थाना क्षेत्र के गांव बरहाना व बरवाला में रोडवेज गाड़ियों में से अज्ञात बदमाशों ने दोनों बैटरी चुरा लिए तहरीर के आधार पर जांच में जुटी पुलिस बताते चलें कि दोनों रोडवेज गाडी हापुड़ डिपो की है। एक गाडी बुगरासी से हापुड़ दिल्ली आनन्द बिहार को जाती है बस चालक महेन्द्र कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह मै गाडी को राजेन्द्र त्यागी के आवास के पास स्टैड पर खडी की थी देर रात में अपने लडको को गाडी मे सोने को कह गया था।
बच्चों ने किसी लडके को गाडी में आने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर बरवाला में खडी रोडवेज गाडी से भी अज्ञात चोरों ने गाडी से बैटरे चुराने की तहरीर स्थानीय पुलिस को दी है । दोनों चालको ने चारों बैटरो की कीमत लगभग 50000 रूपये बताई है । नरसेना इन्स्पेटर संजेश कुमार ने बताया तहरीर के आधार पर जाँच में जुटी है पुलिस । जल्द ही दोषियों को कानून के होने का अहसास दिला दिया जायेगा।