घर से सब्जी लेने निकले सेवानिवृत्त अध्यापक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौंत के घाट, पुलिस खंगाल रही सीसीटीबी फूटेज
घर से सब्जी लेने निकले सेवानिवृत्त अध्यापक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौंत के घाट, पुलिस खंगाल रही सीसीटीबी फूटेज
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। वजीरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम 64 वर्षीय सेवानिवृत्त अध्यापक सत्यपाल सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सत्यपाल अपनी बाइक से सब्जी खरीदने दिसौलीगंज की बाजार जा रहे थे। तभी बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और पेट में गोली मारकर भाग गए। पुलिस ने एक प्रत्यक्षदर्शी को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।थाना क्षेत्र के गांव अमरौली निवासी सत्यपाल सिंह वर्ष 2019 में जूनियर हाईस्कूल हर्ररायपुर से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके बेटे विपिन प्रताप सिंह के मुताबिक, उसके पिता मंगलवार शाम करीब चार बजे दिसौलीगंज की साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने को घर से निकले थे। वह बाइक लेकर अमरौली और सैदपुर कस्बे के बीच पहुंचे थे। तभी एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोककर पेट में गोली मार दी, जिससे सत्यपाल वहीं गिर गए। बाइक सवार बदमाश तुरंत मौके से भाग गए। उस वक्त मांगकर खाने वाला व्यक्ति दिलदार अमरौली से पैदल लौट रहा था। बदमाश उसके ही सामने सत्यपाल सिंह को गोली मारकर भागे थे।
दिलदार के शोर मचाने पर मौके पर तमाम लोग आ गए। उनकी सूचना पर थाना पुलिस और सेवानिवृत्त अध्यापक के परिवार वाले पहुंच गए। वह तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। उनकी हत्या किसने और क्यों की, अभी इसका पता नहीं चला है। बेटे विपिन प्रताप सिंह ने किसी से रंजिश होने से इन्कार किया है। इसकी सूचना पर एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तीन टीमें गठित कर तुरंत मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस सैदपुर कस्बे में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।