jewellery shop अज्ञात बदमाशों ने ज्वैलरी शाॅप की शटर तोड की लूट
Unknown miscreants looted the shutter of the jewelery shop

समर इडिया: केपी सिंह ककोड
ककोड़ थाने के अंतर्गत झाझार मैं लकी ज्वैलर शाप के यहां आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने शटर तोड कर लगभग साठ हजार की लूट घटना को अंजाम दिया उसी वक्त गश्त पर झाझार पुलिस चौकी के कांस्टेबल लोकेंद्र और सचिन अचानक आ धमके पुलिस को देख बदमाश खाली दुकान में दुबक गए, जब फैंटम वहां से चली गई फिर उन्होंने चोरी का प्रयास किया कुछ देर बाद फैंटम दोबारा वापस आई तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी जिससे बाल बाल बचे सचिन और लोकेन्दर कांस्टेबल ।
बदमाश फायरिंग करते हुए पतली गली से फरार हो गए घटना सीसी टीवी कैमरे में हो गयी थी कैद लगभग 7 लोग बताए जा रहे । पीआरवी 112 ककोड़ स्पेक्टर रामवीर सिंह मौके पर तुरंत पहुंचे सारी वारदात की उन्होंने जानकारी ली और सीसीटीवी कैमरे चेक किए फुटेज के आधार पर पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है ।