Uttar Pradesh

University: संगठक महाविद्यालय अल्प समय में ही विश्व के पटल पर नाम रोशन करेगा 

The organizer college will make its name famous on the world stage in a short time.

संगठक महाविद्यालय  अल्प समय में ही  विश्व के पटल पर  नाम रोशन करेगा

मुख्य अतिथि बीएल वर्मा

सहसवान केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा भविष्य में नॉलेज कलस्टर बनेगा

श्री वर्मा बदायूं मेरठ राज्य मार्ग से डेढ़ किलोमीटर दूर नगर सीमा क्षेत्र में संगठक राजकीय University  सहसवान के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह ने संयुक्त रूप से संगठक राजकीय

University शीला पट का अनावरण किया

University
University

तत्पश्चात महाविद्यालय के मुख्य द्वार का फीता काटकर उद्घाटन किया कार्यक्रम स्थल पर पधारते ही मुख्य अतिथि डॉक्टर बी एल वर्मा सांसद संघमित्र मौर्य वरिष्ठ भाजपा नेता डीके भारद्वाज का वेज लगाकर एवं फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही मुख्य अतिथि बीएल वर्मा ने मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष  दीप जलाकर कार्यक्रम  का शुभारंभ किया I

ये भी पढ़ें –https://samarindia.com/india/Singer-dies-a-few-hours-after-marriage-wife-in-shock/cid9336660.htm

 

मुख्य अतिथि  बी एल वर्मा ने कहा-“कि राजकीय महाविद्यालय सहसवान छात्राओं को एक महान उपलब्धि है। उन्होंने कहा यह विद्यालय  भविष्य में नॉलेज हब  क्लस्टर बनेगा उन्होंने कहा  कुछ समय के उपरांत  इस महाविद्यालय को विश्व के पटल पर भी देखा जा सकेगा  उन्होंने  ग्रामीण अंचल में  विश्वविद्यालय को  एक मिनी यूनिवर्सिटी के रूप में  व्याख्यान करते हुए  क्षेत्र की जनता को अस्वस्थ किया

University
University

कि यह विद्यालय भविष्य में एक मिनी यूनिवर्सिटी के रूप में भी विकसित होगा यहां  तकनीकी ज्ञान  के अलावा  कई तरीके की शिक्षा  बच्चों को  प्रदान की जाएगी  उन्होंने  महाविद्यालय के  कार्यों में  सहयोग करने का पूर्ण आश्वासन दिया  साथ ही कहा कि University के लिए मुख्य मार्ग ना होने से बच्चों को आवागमन में जो परेशानी हो रही है उसके लिए शीघ्र ही सड़क निर्माण किया जाएगा।”

ये भी पढ़ें-

Allu Arjun Birthday Special : पुष्पा के बाद हाईएस्ट पेड एक्टर बने अल्लू अर्जुन

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति एम जे पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली प्रोफेसर के. पी सिंह  ने कहा -” शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े सहसवान नगर में संघटक राजकीय महाविद्यालय का प्रारंभ होना महत्वपूर्ण उपलब्धि है। क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप कृषि, उर्दू ,बी एस सी नर्सिंग,पी एच डी आदि को शीघ्र ही लायेंगे।

 

प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने महाविद्यालय आख्या द्वारा अवगत कराते हुए कहा -” हम शीघ्र ही क्षेत्र की मांग के अनुसार कोर्सेज को लाने का प्रयास करेंगे जिससे हमारे बच्चों को उत्तम शिक्षा प्राप्त हो सके।जिसके संबंध में कुलपति ने बताया। सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने University  की सफलता हेतु लगातार सहयोग करने पूर्ण आश्वासन दियाI वरिष्ठ भाजपा नेता डीके भारद्वाज ने कहा कि पिछड़े क्षेत्र में महाविद्यालय की स्थापना से क्षेत्र के पिछड़ेपन दूर होने के साथ ही विकास के मार्ग प्रशस्त होंगे महाविद्यालय में तकनीकी ज्ञान एवं शोध की क्लास से भी भविष्य में शीघ्र ही प्रारंभ हों इसके लिए प्रयास किया जाएगा I

 

कुलसचिव एम जे पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली  राजीव कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा-हमें प्रसन्नता है कि

 शिक्षा के केंद्र से नगर में विकास होगा।

इससे पूर्व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ गुरदीप सिंह उप्पल ने मुख्य अतिथि बीएल वर्मा कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर के पी सिंह बदायूं सांसद डॉ संघमित्र मौर्य वरिष्ठ भाजपा नेता डीके भारद्वाज को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया I

University
University

संयोजक संघटक राजकीय महाविद्यालय एस डी सिंह, सहसंयोजक सौरभ मिश्रा, डॉ सुनीता यादव, डॉ दानवीर सिंह, डॉ शैलेन्द्र सिंह,  अन्य संघटक राजकीय महाविद्यालय के ठाकुरद्वारा प्राचार्य  डॉ जितेन्द्र सिंह मीणा, पूरनपुर डॉ अनंत प्रकाश,नबाबगंज डॉ रुद्रमन,रिच्छा बहेड़ी डॉ के के तिवारी,  डॉ अनुज सक्सेना, डॉ बबिता उप्पल,डॉ उमा सिंह, डॉ सरला चक्रवर्ती, डॉ इन्दु शर्मा, डॉ इमरान आदि की प्रशंसनीय सहभागिता रही।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं में वंदेमातरम मुस्कान माहेश्वरी, मुस्कान,राधिका, सरस्वती वंदना  अनम ,जिकरा,  विश्वविद्यालय बरेली का कुलगीत प्रस्तुति दी डॉ सूर्य प्रताप गौतम, डॉ शुभ्रा शुक्ला, डॉ नीति सक्सेना ने।स्वागत गान फरहा,रुवीना, देशभक्ति गीत अनम, मोटीवेशनल थीम नृत्य “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” को अत्यंत सराहा गया जिसमें कलाकार  रहीं। कनुप्रिया,सबा, अनम, मुस्कान राधिका और शादाब के फौजी नृत्य ने लोगों में देशभक्ति का जज्बा भर दिया।

  कुलपति प्रो के पी सिंह ने समस्त प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर आगे बढ़ते जाने की संकल्पना को विकसित किया ।

ये भी देखें –.

अंत में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने सभी आप उनको का आभार व्यक्त किया।

ये भी देखें- सचिवालय

संचालन डॉ शुभ्रा माहेश्वरी व डॉ ब्रह्मस्वरूप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में  भाजपा नगर अध्यक्ष सौरव महेश्वरी भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री  दीक्षा महेश्वरी  नगर निकाय नगर संयोजक भाजपा अनुराग भारद्वाज  पूर्व विधानसभा संयोजक  सुभाष गौड़  विधानसभा संयोजक भाजपा अवढर शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर प्रेम सिंह कश्यप वरिष्ठ भाजपा नेता सलमान हैदर नकवी हिमांशु महेश्वरी सचिन शर्मा महाविद्यालय स्टाफ में डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ रजनी गुप्ता, डॉ राजेश सिंह, डॉ नवीन कुमार, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ टेकचंद,डॉ मुरली धर मित्रा, डॉ आलोक दीक्षित की सक्रिय सहभागिता रही।

 

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button