राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सकों ने किया आयूर्वेद औषधियों का प्रचार प्रसार।
राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सकों ने किया आयूर्वेद औषधियों का प्रचार प्रसार।
राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सकों ने किया आयूर्वेद औषधियों का प्रचार प्रसार।
समर इंडिया। धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव थाना गजरौला में स्थित महारानी अवंती बाई वैदिक इंटर कॉलेज में शासनादेश के अनुसार राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयूर्वेद चिकित्सकों ने क्षेत्र में आयुर्वेद की औषधियों का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जिसमें आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा छात्र एवं छात्राओं को आयुर्वेद की औषधियों के बारे में जानकारी दे। फार्मेसिस्ट धर्मेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि हमें अपने शरीर को बीमारियों से बचाने के लिए आयुर्वेद की औषधियों का उपयोग करना चाहिए जिससे हमारे शरीर को कोई परेशानी न हो। चिकित्सक ने छात्र छात्राओं को घरों में उपयोग की जाने वाली सामग्री जैसे अजवायन, सौंठ, दालचीनी, तुलसी के पत्ते आदि विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन करना चाहिए
जिससे हमें कई प्रकार के वायरस से बचाव हो सके। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सौंजना रानी केंद्र पर तैनात वार्ड बॉय वीर सिंह एवं फार्मेसिस्ट धर्मेंद्र नाथ त्रिपाठी ने उपस्थित अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को जीवन में आयुर्वेद की औषधियों को उपयोग करने सलाह एवं निर्देश दिए। इस अवसर पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह,पूर्व प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र सिंह।,अध्यापक प्रवेश कुमार,विजय शर्मा के साथ साथ समस्त अध्यापक स्टाफ़ मौजूद रहे।