युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में पाकिस्तान की विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की शव यात्रा निकालकर किया जमकर विरोध, नारेबाजी कर फूंका पुतला

युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में पाकिस्तान की विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की शव यात्रा निकालकर किया जमकर विरोध, नारेबाजी कर फूंका पुतला
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के तत्वावधान में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का रविवार को अर्थी शव यात्रा निकाल कर जाटवान चौहराये पर पुतला दहन कर प्रदर्शन के जरिए आक्रोश जाहिर कर भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दावाद की नारेबाजी की गई। इस मौके पर युवा मंच संगठन के उसहैत संरक्षक सोरन सिंह व पुरन लाल गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा की।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के विरोध जाहिर करते हुए कहा की बिलावल भुट्टो आइएसआइ के इशारों पर दिया गया भारत विरोधी बयान पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्धारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध की गई की गई अभद्र टिप्पणी पर एतराज जाहिर किया। साथ ही कहा कि बिलावल भुट्टो आइएसआइ व पाकिस्तानी फौज के आला अधिकारियों के इशारों पर नाच रहे हैं। भुट्टो अपने नाना जुल्फिकार अली भुट्टो का इतिहास पढ़ लेते तो आधारहीन व कटुता से भरे बयान देने में शर्म महसूस करते।
युवा मंच संगठन के नगरध्यक्ष आकाश सैनी व कृष्णा शाक्य ने कहा की बिलावल एक असफल मंत्री हैं वह अपने देश की जनता को मान्य नहीं है यह हताशा है जो उनके बयानों में साफ झलकती है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने की नरेंद्र मोदी के लिए इस तरह की ब्यान देना एक आतंकी ब्यान है हमारे देश के प्रधानमंत्री के विरुद्ध जो आंख उठायेगा उसके विरुद्ध भारत के युवा सदैव आगे आएंगे और अपना विरोध दर्ज करेंगे। इस दौरान पुतला दहन करने वालों में सुशील कुमार मौर्य बॉबी गुप्ता कृष्णा मौर्य आकाश सैनी प्रवीण यादव अमन सैनी छोटी कश्यप श्रीकृष्ण गंगादीन हृदेश कुमार नीरज कुमार मुन्ने सहित अन्य सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।