उमेश यादव ने की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में विराट की बराबरी, जानिए क्या
Umesh Yadav equals Virat in the third Test against Australia, know what
इन दिनों चल रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से इंदौर में शुरू हुआ. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 109 रनों पर आलआउट हो गई. वहीं इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 156 रन बना कर टीम इंडिया पर 47 रनों की लीड ले चुकी है.
छक्कों में पहुंचे विराट की बराबर
वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि पहले दिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बल्ले से 13 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 17 रन की पारी खेली. उनकी यह पारी उनके लिए बहुत खास रही क्योंकि उन्होंने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उमेश यादव ने तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान दो शानदार छक्के जड़े. अपने इस शानादर छक्कों की मदद से उन्होंने रन मशीन कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली तो वहीं युवराज सिंह और पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.
रवि शास्त्री को भी छोड़ा पीछे
इतना ही नहीं उमेश के दो छक्के लगाने के साथ ही उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 24 छक्के हो गए. भारत के लिए इतने ही छक्के विराट कोहली ने भी टेस्ट में लगाए हैं. वहीं उमेश ने युवराज सिंह और रवि शास्त्री को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम क्रमश: 22-22 छक्के दर्ज हैं.बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना.
पहली पारी में टीम इंडिया बनाये इतने राण
वहीँ दूसरी ओर टीम इंडिया इस टेस्ट की पहली पारी में महज 33.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी. यह घरेलू मैदानों पर टेस्ट मैचों के इतिहास में पहली पारी में भारतीय टीम द्वारा खेले गए चौथे सबसे कम ओवर थे. वहीं इसके अलावा भारतीय टीम सिर्फ 109 रनों पर सिमट गई. यह भारत का अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा सबसे कम स्कोर है.