Trending Newsउत्तर प्रदेश

Umesh Pal murder case: यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ मारे गए विजय उर्फ़ उस्मान चौधरी

Umesh Pal murder case: Vijay alias Usman Chowdhary killed in encounter with UP police

हाल ही में यूपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ज़िले में यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में बीते सोमवार 23 वर्षीय युवक विजय चौधरी उर्फ़ उस्मान की मौत हो गयी. वहीँ पुलिस का दावा है कि इस शख़्स ने ही हाल ही में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी.

सुबह साढ़े पांच बजे हुई मुठभेड़

आपको बताते चले कि अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित ख़बर के अनुसार 23 वर्षीय विजय चौधरी उर्फ़ उस्मान के सिर पर पचास हज़ार रुपये का इनाम था. पुलिस ने बताया है कि सुबह साढ़े पांच बजे हुई इस मुठभेड़ में कथित शूटर की गर्दन, सीने और जांघों पर गोलियां लगीं. इसके बाद उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

अपराधी कौंधियारा क्षेत्र में देखा गया

इतना ही नहीं आगे इस मामले में प्रयागराज के कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में फ़रार चल रहा एक अपराधी कौंधियारा क्षेत्र में देखा गया है. इस जानकारी के आधार पर कौंधियारा, खीरी, और शंकरगढ़ पुलिस थानों की टीम ने संबंधित क्षेत्र को घेरते हुए तलाशी अभियान शुरू किया.

वहीँ दूसरी ओर पुलिसकर्मी जैसे ही अपराधी के क़रीब पहुंचे तो उसने गोलियां चलाना शुरू कर दिया. इसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने गोलियां चलाईं जिसमें अपराधी जख़्मी हो गया. घायल अपराधी को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस को मृतक के पास से 0.32 बोर की पिस्टल और कई ज़िंदा कारतूस मिले हैं. विजय चौधरी की पत्नी सुहानी ने पुलिस पर उनके पति को एक फ़ेक एनकाउंटर में मारने का आरोप लगाया है.

विजय या उस्मान?

उत्तर प्रदेश पुलिस के रिकॉर्ड्स में इस शख़्स का नाम उस्मान के रूप में दर्ज किया गया है. लेकिन इसका असली नाम विजय चौधरी है. यूपी पुलिस से जुड़े सूत्र ने अख़बार को बताया है कि ‘जब ये शख़्स अतीक़ अहमद के गैंग में शामिल हुआ तब अतीक़ ने ही इसे उस्मान नाम दिया. पुलिस से जुड़े सूत्रों ने ये भी बताया है कि इस शख़्स को अतीक़ अहमद से मिलवाने वाला शख़्स अतीक गैंग का शूटर ग़ुलाम था जिसके सिर पर ढाई लाख रुपये का इनाम है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper