Umesh Pal Murder : अतीक अहमद के करीबी की दो मार्केट और एक शापिंग माल पर चल सकता है बुलडोजर
Umesh Pal Murder: Bulldozer can run on two markets and one shopping mall close to Atiq Ahmed
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का खास माशूक उद्दीन का असरौली में दो मंजिला मकान ढहाने के बाद अब पीडीए इसके दो मार्केट और एक शापिंग माल को भी जल्द जमींदोज करेगा।
मार्केट में 40 से अधिक कमरे
वहीँ दूसरी आपको बतादें कि इसमें से एक मार्केट को ढहाने का खाका पीडीए ने तैयार कर लिया है। अन्य दो अवेध निर्माणों का दस्तावेज खंगाला जा रहा है। माफिया के फाइनेंसर के दोनों मार्केट में 40 से अधिक कमरे हैं। तीन मंजिला शापिंग माल है। बिना नक्शा पास कराए यह सब तैयार किया गया है।
तीन मंजिला शांपिग माल
आपको बतादें कि शुक्रवार को जहां पीडीए ने इसके आलीशान मकान को जमींदोज किया था। ठीक उसी के सामने एक मार्केट तैयार है। इस मार्केंट की कीमत तीन करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बमरौली में भी अवैध मार्केट तैयार किया है। इसके अलावा धूमनगंज में तीन मंजिला शांपिग माल है।
सभी निर्माण अवैध
इतना ही नहीं पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि यह तीन भी रडार पर है। जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। असरौली में बने अवैध मार्केट को ढहाने के लिए पीडीए पहले ही नोटिस जारी कर चुका है। पीडीए सचिव अजीत सिंह का कहना है कि मानचित्र पास कराए बिना माशूक उद्दीन मनमाने तरीके से कई स्थानों पर निर्माण किया है। वह सभी निर्माण अवैध है। जल्द ही इस पर बुलडोजर चलेगा।