उझानी पुलिस ने चोर गिरोह के 5 अभियुक्तों को मय चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार, भेजा जेल

उझानी पुलिस ने चोर गिरोह के 5 अभियुक्तों को मय चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार, भेजा जेल
बदायूँ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डा0 ओ0 पी0 सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अमित किशोर श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं शक्ति सिंह क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक उझानी के नेतृत्व में थाना उझानी पुलिस द्धारा मध्य रात्रि को थाना उझानी पुलिस द्धाराअ 05 चोर करन पुत्र प्रेमचन्द्र नि० मौ० सूर्यनगर कस्वा व थाना जेथरा जनपद एटा, राज कुमार उर्फ राजू नट पुत्र मोहन लाल नि0 मौ0 शास्त्री नगर कस्वा व थाना जेथरा जनपद एटा, अनार सिंह पुत्र राधेश्याम नि0 कस्वा व थाना जेथरा जनपद एटा, दीपक पुत्र विजय नि० मौ० गांधी नगर कस्वा व थाना जेथरा जनपद एटा व मोहित पुत्र संजीव नि0 मौ0 गांधी नगर कस्वा व थाना जेथरा जनपद एटा को चैकिंग के दौरान छतुईया फाटक से गिरफ्तार किया कर लिया। तथा चोरों के पास से चोरी गये 6 अदद पुराने टायर व 6 अदद बैटरी व एक घरेलू गैस सिलेन्डर व एक अदद नाजायज चाकू तथा घटना में चोरी घटना कारित करने में शामिल पिकअप रजि0 न0 यूपी87टी0421बरामद हुई। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हे जिला जेल भेज दिया।