Uttar Pradesh

स्कूली बस और कार की हुई जोरदार भिड़ंत में दो महिलाओं की मौत, छह गंभीर रूप से हुए घायल- हादसे के बाद बस चालक हुआ फरार

पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर कराया शांत,

स्कूली बस और कार की हुई जोरदार भिड़ंत में दो महिलाओं की मौत, छह गंभीर रूप से हुए घायल- हादसे के बाद बस चालक हुआ फरार

पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर कराया शांत,

बदायूँ। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्कूल बस और कार की भिड़ंत में कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच महिलाओं समेत छह लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मृतकों के परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह से समझाकर उन्हें शांत कराया।111 1वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बरौर की रहने वाली महिलाएं स्वयं सहायता समूह के कार्य से सोमवार को कार से विकास भवन जा रही थीं। सुबह साढ़े करीब नौ बजे बाईपास पर नवादा बिजली घर के पास पटेल चौक की ओर से आ रही स्कूल बस और कार में भिड़ंत हो गई।

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि स्कूल बस में बैठे 28 बच्चे सुरक्षित रहे। हादसे में कार सवार बरौर गांव की संगीता देवी, मुनीषा, छोटी, विनीता, पूनम, ममता देवी, सुशीला और चालक सौरभ निवासी मीरापुर (वजीरगंज) गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने कार में फंसे घायलों को निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां से संगीता (34) की हालत गंभीर देखते हुए बरेली रेफर कर दिया गया। सुबह करीब 11 बजे परिजन उन्हें लेकर बरेली जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। देर शाम करीब सवा सात बजे जिला अस्पताल में भर्ती मुनीषा (26) ने भी दम तोड़ दिया। मुनीषा की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर सीओ सिटी आलोक मिश्रा सदर कोतवाल राजकुमार तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया।
हालांकि इस मामले में अभी परिजन की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। सीओ सिटी ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है। फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button