उत्तर प्रदेश

बदायूं महिला अस्पताल में अपने बच्चे को पहले दिखाने को लेकर भिडी दो महिलाए, जमकर हुई मारपीट

बदायूं महिला अस्पताल में अपने बच्चे को पहले दिखाने को लेकर भिडी दो महिलाए, जमकर हुई मारपीट

दोनों महिलाओं के बीच एक-दूसरे की चोटी पकड़कर हुई जमकर मारपीट, विडियो वायरल

बदायूं। जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में अपने बच्चे को पहले दिखाने के लिए दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं। दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे को जमकर पीटा। महिलाओं के बीच हाथापाई का वीडियो कुछ ही देर में ही देर में वायरल हो गया। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने दोनों को समझाकर शांत कराया, जिसके बाद में दोनों अपने घर चली गईं।

मामला आज सोमवार दोपहर करीब एक बजे का है। जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप कुमार बीमार बच्चों को देख रहे थे। उनके चेंबर के बाहर लंबी लाइन लगी हुई थी। इस दौरान एक महिला अपना नंबर आने पर बच्चे को लेकर चेंबर में दाखिल होने वाली थी कि पीछे खड़ी महिला ने उसे खींच लिया। दूसरी महिला का कहना था कि वह महिला नंबर के बिना ही भीतर जा रही थी। जबकि चेंबर में जाने वाली महिला का कहना था कि वह काफी देर से लाइन में लगी है। इसी को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गई। अचानक महिलाओं के बीच शुरू हुई मारपीट से ओपीडी में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग महिलाओं को अलग करने में जुट गए। शोर सुनकर ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड और महिला होमगार्ड भी वहां पहुंची और दोनों को किसी तरह अलग कराया। इसके बाद दोनों महिलाएं बिना दवा लिए ही चली गईं।11111111111111बताया जाता है कि महिला अस्पताल में दो बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती है, लेकिन सोमवार को दूसरे विशेषज्ञ डॉ. कुमार बासु अवकाश पर थे। ऐसे में एक ही डॉक्टर पर पूरा लोड आ गया और सुबह से ही बच्चों को लेकर आने वाले लोगों की लंबी लाइनें लग गईं। इसके बाद पहले दिखाने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper