मोपेड, बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत।।

मोपेड, बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत।।
समर इंडिया- शिव नरेश माहुर
आहार संवाददाता।
बुलन्दशहर-
आहार। कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद, आहार मार्ग पर कोतवाली से महज़ 20 कदम की दूरी पर मोपेड व बाइक की आमने, सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की आवाज सुनकर कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मी घटनास्थल की तरफ दौड़े। वहां पर कुछ राहगीर भी मदद करने जुट गए। आनन-फानन में दोनों घायलों को सीएचसी जहांगीराबाद पर ले जाया गया। वहीं पर मौजूद राहगीरों ने दोनों घायलों की शिनाख्त नितिन पुत्र कालीचरण मोहरसा व मुकुल पुत्र सुभाष निवासी आहार के रूप हुई।
पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों के परिजनों को सीएचसी पर पहुंचने की सूचना दी। सीएचसी पर घायल नितिन पुत्र कालीचरण 25 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। ओर दूसरे घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में घायल मुकुल पुत्र सुभाष 17 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी शेलेंद्र प्रताप सिंह ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी शेलेंद्र परताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी तहरीर नहीं दी है।