अवैध वसूली के आरोप में फैजगंज बेहटा थाने के दो और सिपाहियों पर गिरी गाज, लाइन हाजिर अभी और पुलिसकर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई
अभी और पुलिसकर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई
अवैध वसूली के आरोप में फैजगंज बेहटा थाने के दो और सिपाहियों पर गिरी गाज, लाइन हाजिर अभी और पुलिसकर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर अवैध वसूली के मामले में फैजगंज बेहटा थाने के दो और सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। फिलहाल इसकी जांच चल रही है। अभी इसमें और भी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर एक भाजपा नेता के सहयोग से थाना फैजगंज बेहटा पुलिस काफी लंबे समय से वाहनों से अवैध वसूली करा रही थी। इसके लिए एक बड़ा गैंग काम कर रहा था। इसका खुलासा तब हुआ था जब हाईवे पर अवैध वसूली करने के वीडियो वायरल हुए थे।
इसके बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार विश्नोई को थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया और यहां सहसवान से सिद्धांत शर्मा को चार्ज दिया गया, साथ ही मामले की विभागीय जांच शुरू करा दी गई। दो दिन पहले सिपाही आकाशदीप को लाइन हाजिर किया गया था। बुधवार रात सिपाही विनीत कुमार और सिपाही विक्रम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। विनीत कुमार थाने का मुंशी था। दस दिन पहले उसका मुख्य आरक्षी के पद पर प्रमोशन हुआ था। इस अवैध वसूली के मामले में अभी और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है। इसमें एक दरोगा भी शामिल बताया जा रहा है।