दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रिड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

1 दिसंबर 2022 को सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर के मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रिड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें ब्लाक जोया के सभी प्राथमिक विद्यालयों से एवं समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री प्रणित गुप्ता डायरेक्टर सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट लिमिटेड, श्री यशपाल कसाना डायरेक्टर रियल विजन इंफ्रा, श्री रजनीश चौधरी डायरेक्टर गौर गैलेक्सी द्वारा हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से किया ।
सीएल गुप्ता के डायरेक्टर प्रणित गुप्ता जी के द्वारा बच्चों को स्पोर्ट्स किट ,रियल विजन इंफ्रा एवं गौर गैलेक्सी द्वारा बच्चों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 50 मीटर में मोहम्मद अयान कम अपोजिट विद्यालय कटाई,100 मीटर में अरुण कुमार प्राथमिक विद्यालय पपसरा,200 मीटर में साहिल प्राथमिक विद्यालय पतेई खालसा,400 मीटर में साहिल प्राथमिक विद्यालय पतेई खालसा, लंबी कूद में अयान प्राथमिक विद्यालय दीपपुर, कबड्डी में पपसारा न्याय पंचायत तथा खो खो में सिवोरा न्याय पंचायत प्रथम रहे।
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 50 मीटर में खुशी प्राथमिक विद्यालय पपसरा,100 मीटर में आफरीन प्राथमिक विद्यालय रजबपुर द्वितीय, 200 मीटर में पूजा बरखेड़ा राजपूत,400 मीटर में पूजा बरखेड़ा राजपूत, लंबी कूद में चंचल प्राथमिक विद्यालय अटेरना, खो खो में सिवोरा न्याय पंचायत तथा कबड्डी में पतेई खालसा न्याय पंचायत प्रथम रहे।
दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता में 50 मीटर की दौड़ में दिशांत प्राथमिक विद्यालय बदनिया से तथा 100 मीटर की दौड़ में प्रियांशु प्राथमिक विद्यालय पपसरा से प्रथम रहे।
ब्लॉक पीटीआई श्री पुरुजीत जी ने बताया की ब्लॉक स्तर पर विजयी बच्चे अब जिला स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे जो इसी माह में होनी सुनिश्चित की गई हैं तथा सीएल गुप्ता,रियल विजन इंफ्रा एवं गौर गैलेक्सी का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए स्पोर्ट्स किट ,मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की।

निर्णायक की भूमिका में श्री सुशील कुमार नागर,सत्यपाल सिंह, डॉ विजेंद्र सिंह, जयदीप चौधरी, आदित्य गुर्जर, लक्ष्य त्यागी,कंचन मलासी,रुचिन चीमा राहुल कुमार, संदीप यादव, पुष्कर ढिल्लो, अंकित ग्रेवाल, विशाखा सिंह, काजल गौतम, मंजू, मतीन अहमद,तेजपाल सिंह, रामपाल सिंह, अभिषेक कटारिया, सोनदेव सिंह, ARP योगेश कुमार, सत्येंद्र सिंह, कैलाश यादव, नजीर हुसैन ने निभाई।
लेखा की भूमिका में श्री मोहम्मद हसन, डॉक्टर शहजाद रजा, दीपा नेगी, उषा सैनी।
मंच का संचालन एसआरजी श्रीमती हेमा तिवारी व श्रीमती अर्चना चौहान के द्वारा किया गया।