आदमपुर में ट्रैक्टर एवं बाइक की भिड़ंत में दो बाइक सवार की मौत
प्रदेश के अमरोहा जनपद के कस्बा आदमपुर में ट्रैक्टर एवं बाइक की भिड़ंत में दो बाइक सवार की मौत हो गई जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हुआ है , पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजें हैं और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है , हादसा शुक्रवार की देर रात को हुआ था , जिसमे संभल जनपद के थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव परतापुर निवासी चेतन और होराम तथा प्रेम अपनी बाइक पर सवार होकर आदमपुर से रहरा मार्ग की तरफ को जा रहे थे।
जैसे ही उनकी बाइक आदमपुर- के नजदीक पहुंची तो अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को सरकारी एंबुलेंस की मदद से रहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने 33 वर्षीय चेतन तथा 40 वर्षीय होराम को मृत घोषित कर दिया। वही,घायल प्रेम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।